*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,लोढ़ा जैन भाईपा संस्थान के अध्यक्ष राजेश लोढ़ा ने संस्थान के नवयुवक मण्डल अध्यक्ष पद पर नवीन लोढ़ा व मंत्री पद पर वीरेंद्र लोढा को मनोनीत किया । नवमनोनीत पदाधिकारियों का मोतीलाल लोढ़ा,राजेन्द्र लोढ़ा, ताराचंद लोढ़ा, विमल लोढ़ा आकाश खटोड़, मनोज आगीवाल, सूर्य प्रकाश टैलर, अनीश नागला,अनुपम मेहता, गजेंद्र जैन लोकेश जैन , विजय लक्षकार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।