*
सतीशचन्द लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
बिजयनगर,राजदरबार सिटी स्थित श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भैरव मंदिर प्रांगण में श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भैरव मंडल के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय पार्श्वनाथ जन्मकल्याणक महोत्सव के तहत मध्यप्रदेश सुवासरा से आए संगीतकार एवं विधिकारक संजय छाजेड़ ने मधुर भजनों की प्रस्तुती के साथ 108 पाश्र्वनाथ परमात्मा के अभिषेक विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न करवाए। अभिषेक से पूर्व शांति धारा अभिषेक करवाया गया। परमात्मा की अष्टप्रकारी पूजा के लाभार्थी ब्यावर निवासी संजय गोखरू परिवार रहे। तत्पश्चात परमात्मा की आरती हुई । परमात्मा की आरती का लाभ मुकेश कोठारी परिवार एवं मंगलदीवों का लाभ एक भक्त द्वारा लिया गया। कार्यक्रम के दौरान सम्पतराज बाबेल, लालचंद कांठेड़, मुकेश कोठारी, शक्तिसिंह कोठारी, जितेन्द्र मुणोत, हितेश बड़ौला, दीपांशु भंडारी, संजय गोखरू, अक्षय सांखला, वंश लोढ़ा, शुभम बोहरा, नमन चौरड़िया, चिरायु पोखरना, नव्यांश बुरड़, सुशीलादेवी सुराणा, प्रयो सिमरन बुरड़, प्रियंका कोठारी, प्रिया कांठेड़, सोनू कोठारी, साक्षी जैन सहित बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने परमात्मा के अभिषेक किए।