सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
पश्चिम बंगाल,हिंदी साहित्य भारती,सुश्री सिद्धि जैन महादेवी बिड़ला शिशु बिहार विद्यालय की कक्षा XI की छात्रा को हिंदी साहित्य परिषद , पश्चिम बंगाल प्रदेश द्वारा आयोजित भव्य समारोह में ” काव्य आवृत्ति प्रतियोगिता ” वर्ष 2024 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे डॉ रामनिवास शुक्ला , डॉ सत्यप्रकाश तिवारी , डॉ आनंद पाण्डेय और डॉ सुनीता मंडल जिनके कर कमलों द्वारा सिद्धि जैन को सम्मानित किया गया।