
सुरेंंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
कोलकाता,अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशन में अणुव्रत समिति कोलकाता एवं हावड़ा के द्वारा महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस (जीवन विज्ञान दिवस )का आयोजन आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा-3 के सानिध्य में डिविनिटी पवेलियन ,गोलाघाट लेक टाउन, कोलकाता मे आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के द्वारा अणुव्रत कार्यकर्ता के संगान से हुआ। अणुव्रत समिति कोलकाता के अध्यक्ष ने अपना स्वागत वक्तव्य में आए हुए समउपस्थित महानुभावो एवं श्रीजैन श्वेतांबर तेरापंथी विद्यालय गर्ल्स के विद्यार्थी एवं शिक्षिकागण का स्वागत, अभिवादन किया। इस अवसर पर अपना संक्षिप्त व्यक्तबय दिया। श्रद्धेय मुनिश्री कुणाल कुमार जी स्वामी ने सुमधुर गीतिका का संगान किया। श्रद्धेय मुनिश्री जिनेश कुमार जी ने अपने उद्बोधन में जीवन विज्ञान दिवस पर बहुत ही सुंदर प्रेरणा पाथय प्रदान किया। इस अवसर पर जैन श्वेताम्बर तेरापंथी विद्यालय गर्ल्स कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थियों की उपस्थिति विशेष रही । मुनिश्री जी ने कहा कि शिक्षा जगत का नया उपहार जीवन विज्ञान । जीवन विज्ञान विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं जीवन विज्ञान के प्रयोग भी विद्यार्थियों को कराये । विद्यार्थियों को “विद्यार्थी अणुव्रत संकल्प ” से संकल्पित कराया । कार्यक्रम का संचालन मुनि श्री परमानंद जी स्वामी ने किया। कार्यक्रम में पधारे गए शिक्षिकागण का दुपट्टा से सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में अणुव्रत समिति कोलकाता के उपाध्यक्ष श्री मानक जी डागा, मंत्री श्री सुरेंद्र जी मूनोत, संगठन मंत्री श्री प्रकाश जी दुगङ, कार्य समिति सदस्य श्री अशोक जी संचेती, श्री पुष्पराज सुराणा ,महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश जी गोयल पूर्वांचल सभा के अध्यक्ष श्री संजय जी सिंघी एवं अणुव्रत सदस्य गण श्रावक श्राविकागण की उपस्थिति सराहनीय रही ।अंत में अणुव्रत समिति हावड़ा के मंत्री श्री वीरेंद्र जी बोहरा ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम के पूर्व जीवन विज्ञान प्रशिक्षक श्री प्रवीण जी दुगड, रिधी बोथरा एवं मनीषा जी नाहटा ने जीवन विज्ञान का प्रयोग विद्यार्थियों को कराया।

