*तेरापंथ महिला मंडल, साउथ कोलकाता*
सादर जय जिनेंद्रअखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, साउथ कोलकाता की अध्यक्ष श्रीमती पद्मा कोचर की अध्यक्षता में *कैंसर जागरूकता रैली* का आयोजन 27
![]()
![]()
![]()
सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर
Key Line Times
तेरापंथ महिला मंडल, साउथ कोलकाता की ओर से अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, साउथ कोलकाता की अध्यक्ष श्रीमती पद्मा कोचर की अध्यक्षता में *कैंसर जागरूकता रैली* का आयोजन 27 नवंबर 2024 को Chittaranjan National Cancer Institute में किया गया ।
✨ रैली की शुभ शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र से की गई।
✨ रैली के दौरान महिला मंडल की बहनों के द्वारा कैंसर स्लोगन और जैन धर्म के नारे लगाए गए और सभी को नशा मुक्त रहने की प्रेरणा दी गई।
✨ इस कार्यक्रम की समायोजन में विशेष श्रम श्रीमती सुधा डोसी, श्री हिम्मत जी बरड़िया, श्री मोती जी कोचर, श्री रजनी जी का रहा।
✨रैली के पश्चात मण्डल की बहनों ने खिचड़ी, ब्रेड,केले व संदेश ज़रूरतमंदों में वितरित किया।
✨राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व मंत्री अनुपमा नाहटा ने सभी का आभार ज्ञापन किया।
✨इस कार्यक्रम में महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती बिंदु डागा, निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती अनिता सुराना, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती संगीता सेखानी, कार्यसमिति सदस्य, भवानीपुर-शिवतला- तारातल्ला गोष्ठि की संयोजिका सहित केसरिया परिधान में सुसज्जित 35 भाई-बहनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया ।अध्यक्ष: पदमा कोचर
मंत्री: अनुपमा नाहटा