सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
हावड़ा , 15 नवंबर को तेरापंथ धर्म संघ के ११ वें आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य श्री जिनेश मुनि , परमानंद मुनि , कुणाल मुनि के चातुर्मास सम्पन्नता पर आयोजित मंगल भावना कार्यक्रम में कोलकाता के समाजसेवी , key Line Times के Associate एडिटर व अन्य अखबारों से जुड़े पत्रकार को हावड़ा
सभा अध्यक्ष लक्ष्मीपत जी बाफना ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया । सभा मंत्री बसंत पटावरी महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेश जी गोयल , वरिष्ठ कवि बनेचन्द जी मालू ने सुरेन्द्र मुणोत को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की । मंगलभावना कार्यक्रम में तेरापंथ महिलामण्डल , युवक परिषद , कन्यामण्डल , प्रेक्षाध्यान व अन्य सभी संस्थाएं मौजूद रही ।
श्री मुणोत ने कहा यह सम्मान मुझे आगे बढ़ने हेतु प्रेरित प्रोत्साहित करेगा ।
की लाइन टाइम्स के सम्पादक R K Jain ने मुणोत के सम्मानित होने पर खुशी जाहिर करते हुवे बधाई दी व कहा की श्री मुणोत पत्रकारिता में अपनी सेवाएं देते हुवे Key Line Times को उचाईयों की ओर लेते जाएं ।