बंडेल, बंडेल मे श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन की भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम पूज्य गुरुदेव उपाध्याय श्री १०८ विभंजन सागर जी मुनिराज ससंघ के सानिध्य में बड़े ही भव्यता के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम का मंच संचालन श्री मनीष जी जैन , समाज के मीडिया प्रभारी ने किया जिसमे ग्वालियर से पधारे प्रतिष्ठाचार्य श्री राजेंद्र जी जैन शास्त्री का मार्गदर्शन रहा कार्यक्रम में बंडेल समाज के सदस्यों के साथ साथ कोलकाता एवं बृहत्तर कोलकाता रिशरा , हिन्दमोटर, उत्तरपाड़ा, बाली , हाबड़ा डॉबसन , बंगवासी , बड़ाबाजार , श्यामबाजार , बेलगछिआ , कंकुरगाछी , तेघरिआ साल्ट लेक आदि जगहों से लगभग ५०० से ५०० साधर्मियों में सम्मिलित होकर शिला विराजमन कर पुण्य अर्जन किया साथ ही उपाध्याय श्री के अनमोल वचनो का प्रवचन के माध्यम से रसपान किया पूज्य गुरुदेव ने अपने प्रवचन में भक्तो को धर्म और त्याग की महिमा का उपदेश दिया साथ ही जल्द से जल्द प्रभुजी का जिनालय का निर्माण हो उसके लिए समाज को आशीर्वाद और मागदर्शन भी दिया बड़े ही धूम धाम के साथ आज का आयोजन सानंद संपन्न हुआ कमिटी के अध्यक्ष श्री संजीव जी जैन , मंत्री श्री आसिष जी जैन एवं मीडिया प्रभारी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए अभिवादन भी किया कार्यक्रम की पूरी प्रसारण Proud to be Jain ( Anupama Jain ) एवं पंच परमेष्ठी चैनल पर प्रसारण की व्यवस्था भी की गयी थी कार्यक्रम की जानकारी श्री दिगम्बर जैन समाज के मीडिया प्रभारी श्री मनीष जी जैन ने दी ।