सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
ब्यावर,श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस पर लघु फिल्म, पहेलिया और प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित ।श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य आर. सी. लोढा के निर्देषन में गणित विभाग द्वारा श्रीनिवास रामानुजन के जीवन से संबंधित लघु फिल्म, पहेलिया और प्रश्नोत्तरी सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को गणित से संबंधित रोचक तथ्यों की जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय गणित व्याख्याता पंकज शर्मा द्वारा छात्राओं को बताया कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगो में मानवता के विकास के लिए गणित के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है साथ ही महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के गणित के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान को याद दिलाना जिससे संसार को गणित की गणनाओं को समझने में सरलता प्रदान की । कार्यक्रम में अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढा, बीसीए विभागाध्यक्ष नवीन देवड़ा, विज्ञान संकाय के सभी संकाय सदस्य एवं छात्राऐं उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुरेन्द्र सिंह ने किया ।