

जैसलमेर जिले के पारेवर में चल रहे वंडर सीमेंट कारखाने मे स्थानीय जनों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर कारखाने के आगे धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें जन_नेता_Tarendr Singh ने उपस्थित होकर स्थानीय जनों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांगों पर अपनी बात को रखा साथ ही हक की लड़ाई में सदैव साथ रहने का विश्वास दिलाया ।
धरना प्रदर्शन में खडाल क्षेत्र सहित जिले भर के हजारों लोग उपस्थित हुए।


