


जैसलमेर,झिनझिनयाली ग्राम पंचायत के गांवो में पानी निकासी की उचित व्यवस्था ना होने से घरों का गंदा पानी सड़कों पर आ जाता हैं,जिससे रास्ता नाले मे बदल जाता हैं।कई बार इस दौरान पशु चोटिल हो जाते हैं।रात के अंधेरे में पशु इन गड्ढों में गिर मर जाते हैं। पशुपालकों द्वारा प्रशासन को सुचित करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही, ये किसी मानव जीवन को लीलने पर मानेंगे या और कोई बड़ी दुर्दशा से ।


