

मथुरा पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का किया सफल अनावरण
रिपोर्ट: गिर्राज सिंह
ब्यूरो चीफ मथुरा
की लाइन टाइम्स
मथुरा : थाना हाईवे पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रविन्द्र को दिनांक 6/7/2023 को धौलीप्याऊ फाटक से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 05/07/2023 को वादी अरविन्द कुमार निवासी भटौटी थाना जवां जिला अलीगढ द्वारा तहरीर दी गयी कि
वादी का छोटा भाई बलदाऊ धाम कालोनी थाना हाईवे निवासी अनुराग चौधरी (उम्र करीब 42 वर्ष) जो आयकर विभाग में बडे बाबू के पद पर मथुरा में कार्यरत था और अडूकी रोड मथुरा में अपनी पत्नी और दो बच्चो के साथ रहता था, दिनांक 26/27-06-2023 की रात समय करीब 12 बजे से घर से लापता हो गया, शक जाहिर किया गया कि उसका अपहरण उसकी पत्नी मोनिका सिंह की मिली भगत से रविन्द्र उर्फ राहुल द्वारा किया गया है इस सूचना पर थाना पर मु0अ0सं0 677/2023 धारा 364/120बी आईपीसी बनाम 1-रविन्द्र उर्फ राहुल पुत्र चन्द्रपाल सिंह नि0 ग्राम गिडौरा थाना गौंडा जिला अलीगढ व 2-मोनिका पत्नी अनुराग नि0 अडूकी रोड बलदाऊ धाम कालोनी थाना हाईवे मथुरा के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
घटनाक्रम- अभियुक्त रविन्द्र उर्फ राहुल बिजली का काम करता था और करीब एक साल पहले अनुराग के घर की वायरिंग का काम उसी ने किया था तभी से उसका मृतक अनुराग चौधरी के घर पर आना जाना था, मृतक की पत्नी व अभियुक्त रविन्द्र दोनो के बीच अवैध सम्बन्ध बन गये जिसकी जानकारी अनुराग को हो गयी थी, इस बात को लेकर आये दिन शराब पीकर अनुराग द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट की जाती थी। यह बात मृतक की पत्नी अपने प्रेमी रविन्द्र को बताती थी। रविन्द्र ने अनुराग को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और अपनी प्रेमिका(मृतक की पत्नी) को बताया। मृतक की पत्नी उसके प्लान से सहमत हो गयी। बनाये गये प्लान के मुताबिक दिनांक 26/27-06-2023 की रात रविन्द्र अनुराग के घर पहुंचा और अत्यधिक शराब पिलाकर अनुराग को घुमाने के बहाने अनुराग की ही स्कूटी पर बैठाकर कृष्णापुरी यमुना पुल पर ले जाकर धक्का मारकर अनुराग को यमुना जी में गिरा दिया, कोई शक न करे इस प्लानिंग के तहत मृतक की पत्नी द्वारा थाना हाईवे में दिनांक 28/06/2023 को रपट नं0 38 समय 16.35 बजे अनुराग की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखायी गयी तथा दिनांक 05/07/2023 को गोकुल बैराज के पास जमुना जी के किनारे एक शव मिला जिसकी शिनाख्त अपह्रत के परिजनो ने अनुराग चौधरी के रूप में की। शव बरामद होने के उपरान्त शव का पोस्टमार्टम थाना सदर बाजार मथुरा पुलिस द्वारा कराया गया और मुकदमा उपरोक्त में धारा 302, भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी है घटना में मृतक की पत्नी की संलिप्तता पायी गयी है जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- प्रभारी निरीक्षक उमेश चन्द्र त्रिपाठी थाना हाईवे मथुरा।
- निरीक्षक पुष्पेन्द्र पाल सिंह चौहान थाना हाईवे मथुरा।
- उ0नि0 अमित आनन्द थाना हाईवे जनपद मथुरा।
- उ0नि0 राजवीर सिंह थाना हाईवे जनपद मथुरा।
- का0 सुमित सिंह सर्विलांस सैल जनपद मथुरा।
- का01576 प्रदीप कुमार थाना हाईवे जनपद मथुरा।
- का0 1840 विशाल तोमर थाना हाईवे जनपद मथुरा।