ग्रामीणों के गुहार पर विधायक ने विभाग को सूचना दी ओर जल्दी समस्या का समाधान किया गया।
शेरगढ़ । दिनांक 15 दिसंबर 2024 को कुम्हारों का बेरा मल्लिनाथनगर शेरगढ़ से 100 घरों की 2 विद्युत ढोलकिया रात को चोर ले गए जिससे 100 घरों में 5 दिन से अंधेरा हो गया ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से नवीन ढोलकिया लगाने की गुहार की तो विद्युत विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि 31 दिसम्बर के बाद ही नवीन ढोलकिया लगेगी । जिससे परेशान ग्रामीण मोहनराम, हस्ती राम, डायाराम, विजयकुमार, जसराज, भीमाराम, भैराराम, तिलाराम, गायड़राम, जोगाराम, पता राम, गोविन्दराम, ने गुरूवार दोपहर 1 बजे विधायक बाबूसिंह राठौड़ को प्रार्थना पत्र लिखा कि समस्या का समाधान आप जल्दी करवाएं तो विधायक साहब ने समस्या को गंभीरता से लेकर विद्युत विभाग को फोन कर कहा की तुरन्त प्रभाव से 2 नवीन ढोलकिया स्वीकृत कर 24 घण्टों के अन्दर समस्या का समाधान करवाएं जिससे विद्युत विभाग ने तुरंत 2 ढोलकिया स्वीकृत कर 24 घण्टों में लगाकर लाईट की समस्या का समाधान किया।
समस्या के समाधान से खुश होकर ग्रामीणों ने किया विधायक बाबूसिंह राठौड़ को तय दिल से धन्यवाद और कहा की हमारे विधायक साहब का विकास सबसे अलग है जहां महिनों के काम घण्टों में होते हैं।