KEY LINE TIMES NEWS JODHPUR
जोधपुर: श्री माँ नागणेच्या कथा का आयोजन जोधपुर में श्रद्धा और भक्ति के साथ हो रहा है। कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटकर माँ नागणेच्या का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। भक्तों का उत्साह और भक्ति का माहौल पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर रहा है।
आज कथा के पावन अवसर पर शताक्षी सेवा संस्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व महंत डॉ. करणी प्रताप ने किया। उनके साथ प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. गिरिजा चरण और डॉ. देवेंद्र ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में 250 से अधिक मरीजों की आँखों की जांच और उपचार किया गया।
शिविर के दौरान जरूरतमंद मरीजों के लिए 37 नेत्र ऑपरेशन की योजना बनाई गई है, जो जयपुर स्थित शताक्षी आई हॉस्पिटल में नि:शुल्क किए जाएंगे। इस पहल ने कथा में आए भक्तों और जरूरतमंदों के दिलों को छू लिया।
महंत डॉ. करणी प्रताप ने बताया कि “श्री माँ नागणेच्या कथा केवल आध्यात्मिक upliftment का माध्यम नहीं है, बल्कि समाज सेवा और मानव कल्याण का संदेश भी देती है। शताक्षी सेवा संस्थान ट्रस्ट इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।”
कथा के दौरान भक्तजन माँ नागणेच्या की पूजा-अर्चना और कथा श्रवण कर अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं। कथा का यह आयोजन जोधपुर में भक्ति और सेवा का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रहा है।