बीआरपी वीआरपी एकता मंच प्रदेश कार्यकारणी का हुआ गठन
गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष, कटारा उपाध्यक्ष, यादव मीडिया प्रभारी मनोनीत
जयपुर। सामाजिक अंकेक्षण दल के सदस्यों की रविवार को जयपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी के गठन को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष पद पर सर्वसहमति नहीं बनने पर वोटिंग हुई जिसमें जयपुर के दीनदयाल गुर्जर प्रदेश अध्यक्ष चुने गए, गुर्जर ने नागौर की मोनिका मंडावरा को 13 मतों से हराया। चुनाव कमेटी के सदस्यों ने प्रदेश कार्यकारणी का विस्तार करते हुए सुनील कटारा को उपाध्यक्ष, उदय लाल सचिव, उमा शंकर उपसचिव, सोमी महा सचिव, वंदना टाक कोषाध्यक्ष, मोनिका मंडावरा संगठन मंत्री, अमरा राम यादव को प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। इस दौरान राजस्थान प्रदेश भर से ब्लॉक संसाधन व्यक्ति मौजूद रहे। प्रदेश स्तरीय कार्यकारणी के सदस्य मिलकर जल्द नई संरक्षण कमेटी गठित करेगा, इसके साथ बीआरपी वीआरपी की सात सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का प्लान बनाया जाएगा।