


जैसलमेर,नया सत्र शुरू लेकिन विद्यालय में कुछ समस्याएं वैसी की वैसी विद्यालय उच्च प्राथमिक तक हैं।जुलाई माह तक का विद्यार्थी प्रवेश165हैं। विद्यालय प्रगति की ओर हैं, लेकिन असुविधा, असुरक्षा अभिभावकों और अध्यापकों मे भय कि विद्यालय के चारों तरफ चार दिवारी नहीं हैं, पशुखेली पास हैं जिससें पशु का अचानक विद्यालय में आना किसी अनहोनी की आशंका। विद्यालय किसी खातेदारी में आने से विकास में बाधा आ रही हैं ,पूर्व में विधायक, एसडीएमको ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन कोई समाधान नहीं इस कारण माननीय मुख्यमंत्री महोदय की योजना से काफी परिवार, बालक वंचित रह रहे हैं, विद्यालय को उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक बनाने की भी मांग की पर किसी को कोई असर नहीं, इस प्रकार का सौतेला व्यवहार क्यों, विद्यालय में लगभग 100 से अधिक अजा /अजजा के विद्यार्थियों के साथ ये व्यवहार अशोभनीय हैं। विधायक महोदय भी इसी क्षेत्र से और इसी वर्ग विशेष के होने से विद्या लय का विकास और समाज का उथान की उम्मीद के साथ ग्रामीण जन।मामला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुहड़ा ग्राम पंचायत झिनझिनयाली तहसील फतेहगढ़ जिला जैसलमेर का है।


