डूंगरपुर:- बड़नगर मध्यप्रदेश राज्य के अंतर्गत उज्जैन जिला के बड़नगर के परम पूज्य गणिनी आर्यिका 105 श्री चिन्मय श्री माताजी एंव परम पूज्य आर्यिका 105 श्री विपरभमती माताजी के पावन सानिध्य में आयोजित चातुर्मास कलश स्थापना समारोह के दौरान समस्त दिगम्बर जैन समाज बड़नगर द्वारा पवन जैन पदमावत को दिगम्बर जैन युवा रत्न की उपाधि से नवाजा गया पवन जैन पदमावत यू तो भारत देशवासियो के लिए कतई अपरिचित नही है लेकिन पवन पदमावत का एक ऐसा मानवीय चेहरा भी है जो सबके लिए किसी भी प्रकार के बिना भेदभाव से कार्य करते है बड़नगर के दिगम्बर जैन समाज के अध्य्क्ष अजित टोंग्या ने बताया की पवन जैन पदमावत को दिगम्बर जैन युवा रत्न की उपाधि उनके द्वारा महिलाओं की सुरक्षा अनीति एंव अन्याय के विरुद्ध किये गए कार्यो और समाज सेवा के लिए प्रदान किया गया।