

मोहम्मद हयात गैसावत
नागौर जिला ब्यूरो चीफ मकराना /की लाइन टाइम्स न्यूज
मकराना हिन्दू नववर्ष चैत्र नवरात्रा प्रारंभ पर भाजपा नेता व जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर द्वारा आयोजित होनी वाली विसाल मोटरसाइकिल रैली के पोस्टर का विमोचन मालियों की ढाणी बड़ेश्वर शिव फूल मालियान मंदिर में गुरुवार को ढाणी वासियो द्वारा किया गया। जूसरी उप सरपंच प्रवीण चौहान ने बताया कि मालियों की ढाणी व आस पास क्षेत्र के लोंगो में रैली को लेकर भारी उत्साह हैं। रैली 22 मार्च को सुबह 8.15 बजे रघुवीर दास जी महाराज व बाबा बालक दास जी महाराज हरी झण्डी दिखाकर रैली को बरवाली बालाजी मंदिर से रवाना करेंगे,जो कि जूसरी,मकराना,बोरावड़ ,बेसरोली,शिवरासी होते हुए डोबडी कला,श्री कालका माता जी मंदिर डोबड़ी सांवलदास तक पहुंचेगी जहाँ पर रैली का समापन होगा और भण्डारे का आयोजन किया जाएगा, इस मौके पर पूर्व वार्ड पंच बजरंग सिंगोदिया, मेहराम चौहान,किस्तूर सिंगोदिया,रामेश्वर बागड़ी, जीतमल बागड़ी,गोविन्द सिंह,रामदेव मेघवाल,छोटूराम सिंगोदिया,महावीर बागड़ी,घिसालाल चौहान,बंसीलाल तुंदवाल,रामेश्वर चौहान,गोपाल,शिवराज,मुकेश व ढाणी के व आस पास क्षेत्र के बुजुर्ग व युवा साथी काफी संख्या में मौजूद थे।