

KEY LINE TIMES NEWS
जोधपुर जिले के सेखाला क्षेत्र की लोड़ता हरिदासोता स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में हाल ही शैक्षणिक भ्रमण पर आए फ्रांसीसी सैलानियों के दल द्वारा प्रदान की गई स्टेशनरी सामान एवं टॉफियां विद्यार्थियों को वितरित की गई। प्रधानाध्यापक शैताना राम बिश्नोई ने बताया पिछले सप्ताह विद्यालय में फ्रांस देश से शैक्षणिक भ्रमण पर आए विदेशी मेहमानों द्वारा काफी मात्रा में टी शर्ट, स्टेशनरी सामान एवं टॉफियां दी गई थी, जो स्थानीय विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर प्राप्त सामान रजिस्टर, नोटबुक, पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनर इत्यादि सहित टॉफियां कक्षा एक से आठ तक के समस्त विद्यार्थियों को वितरित की गई। साथ ही फ्रांसीसी मेहमानों के साथ मित्रता दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को टी शर्ट बांटे गए। संस्था प्रधान बिश्नोई एवं विद्यालय स्टाफ ने फ्रांसीसी सैलानी दल प्रभारी मिस्टर फिलीप एवं इजिरेडियूसेस एनजीओ का तहेदिल से आभार जताया एवं बच्चों को गिफ्ट रूपी दिए गए आकर्षक उपहार की सराहना की। विद्यार्थी उपहार पाकर खुशी से खिल उठे। इस मौके पर अध्यापक रूघ सिंह भाटी, चेनाराम बाज्या, मुकेश कुमार, सीताराम, अजयराज सिंह, सोमारी, चंपा देवी, छात्र – छात्रा प्रतिनिधि आयुष एवं कोमल बिश्नोई सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।