

जोधपुर । पिछले काफी समय से जनता की सेवा में समर्पित सक्रिय समाजसेविका व शिक्षाविद यशोदा चौधरी द्वारा रविवार को जोधपुर में पावटा क्षेत्र के मीरा गार्डन में महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह कार्यक्रम में इंडियाग्सो फाउंडेशन के तहत ऑन टाइम पे की टीम के भंवर चौधरी,राज सर, गिरिराज , कवि चौधरी और प्रकाश द्वारा पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया गया|
पेमेंट गेटवे ऑन टाइम पे के मार्केटिंग हैड भंवर चौधरी ने बताया कि आम लोगो को समाजसेविका यशोदा चौधरी को अपना आदर्श मानकर इनके द्वारा निस्वार्थ भाव से किए जा रहे मानव सेवा कार्यो से प्रेरणा लेकर आम इंसान को अपने जीवन में हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए|