
बालेसर जोधपुर । शारीरिक शिक्षक कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि गोरखपुर में 25 मार्च से राष्ट्रीय सीनीयर थ्रो बॉल प्रतियोगिता में जोधपुर जिले से कुंभ सिंह ईन्दा और विक्रम सिंह देवड़ा,जालौर से लोकेन्द्र सिंह का राजस्थान सीनियर थ्रो बॉल टीम में चयन हुआ है । चयनित खिलाड़ी 20 मार्च से सवाई माधोपुर में आयोजन होने तीन दिवसीय कैंम्प में भाग लेंगे। इसके पश्चात श्याम सुंदर शर्मा, कैलाश सेन,कुशल प्रजापति, राजीव विजय के निर्देशन में राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता के लिए गोरखपुर प्रस्थान करेगें ।