

सेखाला। क्षेत्र की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालानियों की ढाणी में कक्षा आठवीं का विदाई समारोह एवं आशीर्वाद समारोह हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक शैताना राम विश्नोई ने बताया कि विद्यालय में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय चामू से आरपी शिव प्रताप विश्नोई एवं पीईईओ ठाडिया सुभाष चंद्र बिश्नोई के आतिथ्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के साथ कक्षा आठवीं के 22 विद्यार्थियों का विदाई समारोह एवं कक्षा पांचवीं के 11 विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। विदाई एवं आशीर्वाद ले रहे विद्यार्थियों का तिलक मोली से अभिनंदन करते हुए विद्यालय परिवार द्वारा उपरणा, नोटबुक, पैन, पाउच भेंट किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए विशेष भोजन के रूप में दाल का हलवा, मिक्स सब्जी एवं पूड़ी इत्यादि व्यंजनो के स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय में बड़ी अलमीरा लॉकर भेंट किया गया। उपस्थित अतिथि महोदयों, ग्रामीण सज्जनों एवं अभिभावकों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा इस प्रकार की नवाचारी पहल की भीनी भीनी प्रशंसा की। संस्था प्रधान ने बच्चों को सकारात्मक सोच के धैर्य एवं संयम से परीक्षा देकर बेहतरीन परीक्षा परिणाम लाने की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उपस्थित मेहमानों का हार्दिक आभार जताते हुए शानदार आयोजन के लिए समस्त विद्यालय परिवार का आत्मीय आभार जताया। इस अवसर पर रूघ सिंह भाटी, चेना राम बाज्या, मुकेश कुमार, सीता राम, अजय राज सिंह, राधे लाल, आईदान राम, दुर्गेश विज्जल, उमेदा राम, बुधा राम, सेठ सुखा राम, बाबू राम, मांगी लाल, हनुमान, ईश्वर सहित अभिभावकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।