

चित्तौड़गढ़,रेवाड़ा। जन साहस संस्था चित्तौड़गढ़
की राशमी ब्लॉक इकाई द्वारा क्षेत्र के गांगा खेड़ा में जन साहस योजना में चल रहे एम आर सी प्रोग्राम में प्रवास कर प्रशिक्षण की जानकारी दी जिसमें से सामाजिक कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए जन साहस टीम के जन साथी गोविंद बारेठ,ओम प्रकाश बारेठ एफओ रवि वैष्णव, ने मजदूरों को प्रशिक्षण दिया
टीम ने मजदुर हेल्पलाइन 18002000211 महिला हेल्पलाइन 180030002852 की जानकारी दी और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई इस दौरान कई ग्रामीण व असंगठित मजदूर उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान फील्ड से बकाया मजदूरी का केस भी मिला मजदूरों को नाश्ता देकर प्रशिक्षण का समापन किया।
R.k.jain
Editor in chief
9582055254




