*
सतीश चंद लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
भीलवाड़ा,श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर आरसी व्यास कॉलोनी स्थित स्पर्श हॉस्पिटल में 15 नेत्रऑपरेशन के बाद नेत्र रोगियों को नेत्र ज्योति मिली साथ ही दंत रोग चिकित्सा शिविर में डॉक्टर रोहित बसेर द्वारा 15 दन्त रोगियों की निशुल्क परीक्षण कर जांच की।समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 33 वें शिविर में नेत्र रोगियों को डॉ कृष्णा हेडा द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया, समिति द्वारा हर माह की 5 व 20 तारीख को आंखों के निशुल्क शिविर लगाए जाते हैं।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी सुभाष अग्रवाल,रामनारायण व शांता सोमानी उपस्थित थे।