*
सतीश चंद जैन, राष्ट्रीय संवाददाता
Key Line Times
भीलवाड़ा,स्थानीय आजाद नगर और सेक्टर में छगन जी जैन द्वारा रविवार 24 नवंबर को आयोजित श्री इच्छापूर्ण बालाजी एवं नाकोड़ा भैरव देव का तृतीय पाटोत्सव में भक्तजन सुबह से ही भक्तिमय माहौल में सराबोर रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत सुंदरकांड पाठ के साथ ही सायंकाल हनुमान आरती, नाकोड़ा जी की आरती व श्री रामचंद्र कृपालु भजमन का समूह गान हुआ। उसके पश्चात भक्तों में महापप्रसादी के साथ हीं छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया गया। जिसका भक्तों ने भरपूर आनंद लिया। छगन जैन के परिवारजन और मित्रगण,बनवारी लाल लढा व जुगल किशोर राठी के साथ ही सैकड़ों की संख्या में भक्तजन मौजूद थे। जिन्होंने समूह में बैठकर महाप्रसादी ग्रहण की।