*
मदा राम ,जिला संवाददाता जोधपुर
Key Line Times
नारवा, ग्राम जाखड़ो की ढाणी, नारवा में जागरूकता कार्यक्रम को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक, क्रिसिल फाउंडेशन (वित्तीय साक्षरता केंद्र मंडोर) और पंजाब नेशनल बैंक नारवा के सानिध्य में वित्तीय साक्षरता की ओर से ग्रामीणों को बैंक की योजनाओं को लेकर एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें जाखड़ो की ढाणी ग्रामवासियों ने इस शिविर में उपस्थिति दी । ग्रामीणों को RBI से LDO राजाराम बैरवा ने वित्तीय साक्षरता की महत्वता बताते हुए आधुनिक वित्तीय धोखाधड़ी पर प्रकाश डाला गया साथ ही क्रिसिल फाउंडेशन जोधपुर से क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष रामावत ने ग्रामीणों की समस्याओं को जानते हुए किसान क्रेडिट कार्ड, बैंकिंग PM मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जिसे समस्त ग्रामवासियों ने ध्यानपूर्वक सुना एवं वित्तीय समस्याओं को साझा किया। इस शिविर में पंजाब नेशनल बैंक से डिप्टी BH नेहा राकावत ने ग्रामीणों के बैंक खाते खुलाने के बारे में और बैंक की योजनाओं को लेकर जानकारी दी साथ ही बैंक BC श्रवण सिंह और कमलेश ने ग्रामीणों को बैंक की योजना से लाभान्वित किया गया ।
इस शिविर में वित्तीय साक्षरता की ओर से केरू ब्लॉक के समन्वयक हरी सिंह गोहिल, सामाजिक कार्यकर्ता ऊषा सुथार, कोजा राम , जेठ पुरी, मन्ना राम आदि लोगों ने भाग लिया गया ।