*
मदा राम,जिला संवाददाता जोधपुर
Key Line Times
जोधपुर,आज खुडियाला में समझौता कार्यक्रम के तहत सूर्यवीर उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडियाला में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को संविधान की समझ गतिविधियों से रूबरू करवाया l फैसिलिटर कुमित्रा प्रजापत ने शारीरिक विकास एंव कौशल विकास, इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और संविधान के बारे जानकारी देते हुए दो प्रोग्राम करवा जिसमें बल्ब एवं नींबू की कहानी प्रगति विधि आयोजित करवाई गई, फैसिलिटर की सानिध्य में कक्षा 9 से 12th के छात्र छात्राओ ने गतिविधियो में भाग लिया, प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। संविधान की समझ समझौता कार्यक्रम विद्यालय प्रधान मनोहर सिंह, एवं संयुक्त सचिव नरसिंह दास वैष्णव, मुकेश भार्गव, जितेंद्र सिंह सहित अध्यापक गण मौजूद रहे।