गुजरात के अहमदाबाद में MBA के छात्र प्रियांशु जैन की जघन्य हत्या के विरोध में, आज बड़ौत तहसील में, एसडीएम बड़ौत को ज्ञापन दिया गया।
गुजरात के अहमदाबाद में MBA के छात्र प्रियांशु जैन की जघन्य हत्या के विरोध में, आज बड़ौत तहसील में, एसडीएम बड़ौत को ज्ञापन दिया गया।
बड़ौत जैन समाज एवं अन्य शांतिप्रिय समाज के दर्जनों लोग, इसमें शामिल रहे।
दरअसल, MICA इंस्टीट्यूट के छात्र की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गयी, कि उन्होंने गलत तरीके से, ओवरटेक करने और बाइक पर टक्कर मारने के विरोध में, गुजरात पुलिस के एक सिपाही को टोक दिया था
इसलिए आगबबूला होकर, हत्यारे ने, 200 मीटर तक पीछा करके, चाकुओं से गोदकर प्रियांशु की निर्मम हत्या कर दी।
हिमांशु जैन मेरठ के रहने वाले थे।
जैन समाज के तत्वाधान में यह ज्ञापन एसडीएम को दिया गया।
जिसमें संदीप जैन डब्बू, मुदित जैन, अंकुर जैन, संदीप गर्ग टीटू प्रधान,एडवोकेट आकाश बंसल,प्रभात कुमार जैन, सौरभ जैन, संजय जैन, शिवम भारद्वाज, अमर जैन, आकाश जैन, संदीप जैन, अनुज जैन, रजत जैन, अमित जैन, मंगत जैन, तुभ्यं जैन, चारु जैन, अमन शर्मा, गौरव जैन, अतुल जैन, हिमांशु शर्मा, वासु जैन,आदि शामिल रहे।
लवी जैन
बड़ौत