ब्यावर
सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
महावीर इंटरनेशनल त्रिशला वीरा केंद्र ब्यावर के तत्वाधान में महावीर चिकित्सा सेवा केंद्र के सहयोग से विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर दिनांक10/11/24 रविवार को लगाया गया इस शिविर में ब्यावर के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर सी एल परिहार द्वारा सभी बीमारियों की जांच कर 25 मरीजों को परामर्श प्रदान किया गया इस शिविर में20 मरीजों की बी पी,20 मरीजों की सुगर जांच , 10 मरीजों कीहीमोग्लोबिन जांच 5 मरीजों की वजन जांच, एवं 5 मरीजों की ई सी जी की जांच की गई
सचिव मोनिका सकलेचा ने आम जन से अनुरोध किया है कि हर रविवार को लगने वाले इस निशुल्क शिविर की सुविधा का आवश्यकता अनुसार लाभ ले।चेयरपर्सन वीरा मंजू जैन सभी वीरा को धन्यवाद दिया।