सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
बिजयनगर,सर्व कलाल समाज बिजयनगर परिक्षेत्र द्वारा अपने आराध्य देव भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन देव का जन्मोत्सव मुख्य संरक्षक लक्ष्मी नारायण टाक, तारा चंद मेवाड़ा व अध्यक्ष नेमीचंद मेवाड़ा, भगवती प्रसाद मेवाड़ा के आतिथ्य में समाज की भूमि पर संपूर्ण समाज बंधुओं ने हर्षौल्लास से मनाया।
साथ ही सर्व कलाल समाज के छात्रावास की भूमि का नींव पूजन भी संपूर्ण समाजजनों द्वारा किया गया।
संपूर्ण उपस्थित समाजजनों ओर मातृशक्ति द्वारा पुनः नेमीचंद मेवाड़ा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सर्व कलाल समाज महिला मंडल की अध्यक्ष पर श्री मति सीमा मेवाड़ा को नियुक्त किया।
नवयुवक मंडल अध्यक्ष पद पर नरेश मेवाड़ा को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में श्रीराम मेवाड़ा, रामस्वरूप मेवाड़ा, रामप्रसाद मेवाड़ा, रामस्वरूप मेवाड़ा, यशवंत टाक, भंवर लाल सुवालका, रतन मेवाड़ा, महेश टाक, एडवोकेट धीरज कुमार मालवीया, इंद्रजीत मेवाड़ा, मनोज टाक, सुरेश मालवीया, ताराचंद मेवाड़ा, अनीता मेवाड़ा निर्मला मेवाड़ा सरजू मेवाड़ा,मनीष मेवाड़ा, संजय मेवाड़ा, गोपाल मेवाड़ा ,यशवंत सुवालका,गजराज मेवाड़ा जय कुमार टाक ,दुर्गेश मेवाड़ा ,ऊषा मालवीया ,हरीश टाक ,मंजू मेवाड़ा ,चांदनी मेवाड, मधु टाक, कैलाश मेवाड़ा ,कल्याण मेवाड़ा ,रामप्रसाद मालवीया, शुभम मेवाड़ा ,इंद्रा मेवाड़ा,उर्मिला मेवाड़ा श्याम सुंदर मालवीया पुष्पा मालवीया हेमलता मेवाड़ा केशव टाक और सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित रहे। मंच का संचालन वंदना मेवाड़ा ने किया अध्यक्ष नेमीचंद मेवाड़ा ने सबका आभार व्यक्त किया।