8 नवंबर/ फिरोजपुर( शिवम सेठी )
फिरोजपुर छावनी आजाद चौक पर शिवम मेडिकल हॉल, लकी मेडिकोज, बालाजी मेडिकोज, नवदीप मेडिकोज पर ड्रग इंस्पेक्टर सोनिया गुप्ता तथा पुलिस प्रशासन द्वारा रोटीन
चेकिंग की गई! चेकिंग के दौरान किसी भी दवा विक्रेता से किसी भी तरह की अवैध दवाई नहीं पाई गई! इसके अलावा दवाइयां के बिल तथा सारे डॉक्यूमेंट पूरे पाए गए!
पत्रकारों से बातचीत करते हुए केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान सुबोध कक्कड़ ने कहा कि ड्रग डिपार्टमेंट टीम कभी भी किसी भी केमिस्ट की ,होलसेलर की रोटीन चेकिंग कर सकते हैं! किंतु पुलिस प्रशासन को साथ लेकर आना कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! उन्होंने कहा कि यदि कोई रिटेलर नशा बेचता है उस संबंधित पुलिस प्रशासन को जरूर साथ लेकर आए हमें कोई एतराज नहीं है! उन्होंने कहा कि हमारा कोई भी रिटेलर नशा नहीं बेचता! यदि कोई भी रिटेलर होलसेलर अगर नशा बेचता है तो वह उनकी संगठन का मेंबर नहीं है!
इस अवसर पर ड्रग इंस्पेक्टर मैडम सोनिया गुप्ता के साथ फिरोजपुर छावनी के एस.एच.ओ तरनदीप सिंह तथा पुलिस बल मौजूद रहा!