शिवम सेठी,जिला सब ब्यूरो चीफ फिरोजपुर पंजाब
Key Line Times
चंडीगढ़/फिरोजपुर, 25 मई,मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रही मुहिम के दौरान महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पंजाब ने फिरोजपुर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के तहत नाटा गिरोह और आशीष चोपड़ा गिरोह के बीच आपसी रंजिश के चलते ऋषभ और शालू की हत्या में शामिल आशीष चोपड़ा गिरोह के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी आज यहां पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), पंजाब गौरव यादव ने दी।डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फिरोजपुर निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू और रमनदीप सिंह तथा फरीदकोट निवासी सोनू के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस और चार खोखे भी बरामद किए हैं।डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी से एक अन्य हत्या मामले की गुत्थी भी सुलझ गई है, जिसमें योथम नामक व्यक्ति की हत्या हुई थी और इस मामले में मनप्रीत मन्नू मुख्य शूटर था। उन्होंने कहा कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों के पूर्व संबंधों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।इस ऑपरेशन का विवरण साझा करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एजीटीएफ प्रमोद बान ने कहा कि प्राप्त खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी राजन परमिंदर के नेतृत्व में एजीटीएफ पुलिस टीम ने फिरोजपुर पुलिस के साथ श्री मुक्तसर साहिब के गांव गुलाबे वाला में रमनदीप सिंह और सोनू के ठिकाने पर छापा मारा।उन्होंने बताया कि आरोपियों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस दल पर गोलियां चलाईं, लेकिन पुलिस ने उन्हें सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एफआईआर संख्या 189 दिनांक 24/5/2025 दर्ज कर ली गई है।एडीजीपी ने कहा कि एक अलग अभियान में आरोपी मनप्रीत मन्नू को फिरोजपुर में पुलिस ने घेर लिया, जहां उसने भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में आरोपी को गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उसकी हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है, जिस पर वह सवार था।इस संबंध में सिटी फिरोजपुर पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 109 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत एक अलग मामला दर्ज किया गया है।फिरोजपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) भूपिंदर सिंह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड है और वे हाल ही में हुए दोहरे हत्याकांड सहित कई जघन्य अपराधों में शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है तथा आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां तथा बरामदगी होने की संभावना है।