फरसा राम,जिला संवाददाता फलौदी, Key Line Times
जोधपुर ,मेरा युवा भारत एवं जिला प्रशासन जोधपुर के संयुक्त तत्वा धान में आयोजित दिवाली माई भारत के साथ कार्यक्रम के तहत जोधपुर के विभिन्न धार्मिक स्थलों एवं मार्केट में सिंगल यूज प्लास्टिक सहित सफाई अभियान की शुरुआत हुई
आज प्रथम दिन चौपसानी हाऊसिंग बोर्ड स्थित जूना खेड़ापति बालाजी मंदिर से मेन मार्केट तक सफाई अभियान चलाया गया जिसमे मेरा युवा भारत के स्वंय सेवकों एवं NCC के साथियो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया इस दौरान जिला युवा अधिकारी राजेश जी चौधरी ने बताया की माई भारत पोर्टल का आज प्रथम स्थापना दिवस था इस उपलक्ष में मार्केट सहित धार्मिक स्थलों की साफ सफाई की गईं जिससे व्यपारियों में उत्सव का माहौल देखने को मिला क्योंकि दीपावली महा पर्व है और इस पर्व के अवसर पर मार्केट में लोगो का आवागमन रहता है। फरसु बेनीवाल(खेड़ा बागोड़िया) , हरिसिंह, अनिल शांखला, उषा सुथार,सहित दर्जनों युवा स्वयंसेवको ने भाग लिया।