माली समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-3 2024
स्नेह मिलन समारोह के साथ माली प्रीमियर लीग – 3 के पोस्टर का विमोचन
बालेसर। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत ने बताया कि बालेसर,कुई, दुर्गावता, बेलवा व निम्बो का गांव माली समाज के द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिपावली स्नेह मिलन के कार्यक्रम के साथ 03 नवम्बर को माली प्रीमियर लीग – 3 का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेसर सता के खेल मैदान में किया जा रहा है इस खेल प्रतियोगिता कि शुरुआत अमर चैयरमैन स्व. श्री रेवंत राम सांखला ने कि थी जो माली समाज द्वारा भावनात्मक और सामाजिक कल्याण में सुधार के साथ साथ आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्नेह मिलन कार्यक्रम के रुप में किया जा रहा इसका पोस्टर विमोचन बालेसर के नवनिर्वाचित चैयरमेन भंवरलाल सांखला ने किया जिसमें जोधपुर, पाली, अजमेर, ब्यावर, सीकर ,बाड़मेर, बीकानेर,पोकरण, बालोतरा सहित कई जिलों कि टीम भाग लेंगी, पोस्टर विमोचन के दौरान पंचायत समिति सदस्य दीपाराम सांखला, समाज सेवी मदन गहलोत,बबलू सांखला, जैनराज सांखला, माणक गेहलोत, गणेश सांखला, रतन सांखला, सुरेन्द्र सांखला,रामसा खियाणी, रमेश गहलोत, शेरु सांखला ,गजेन्द्र सांखला, छात्र संघ अध्यक्ष गिरधारी सोलंकी,मिठालाल ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश गहलोत जसाराम, मुकेश गहलोत आदि मौजूद थे।