सतीशचन्द लुणावत, राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
बिजयनगर,सेवा करने से न सिर्फ ईश्वर का आशीर्वाद बरसता है, बल्कि इससे आपको खुद भी संतोष का परम अनुभव प्राप्त होता है, सेवा के लिए पैसे जरूरी हो सकते हैं लेकिन सबसे बड़ी जरूरत समय और श्रद्धा की होती है| सच्ची भावना के साथ की गई सेवा ही असली सेवा है.
इसी सेवा उद्देश्य को पूरा करने के लिए *लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल* द्वारा गत सप्ताह में कई उत्क्रष्ट सेवा कार्य किये गए | इस दौरान *क्लब रॉयल* द्वारा राजकीय स्कूल बरल में – माइक और स्पीकर भेंट किये गए | राजकीय प्राथमिक स्कूल, सथाना बाजार, बिजयनगर में बच्चों के लिए दरी पटियाँ दी गयी| *लॉयन बालमुकुंद कोगटा* ( कोगटा फाउंडेशन, जयपुर) के सौजन्य से राजकीय अस्पताल *रूपाहेली, कंवलियास, सरेरी, रायला* में *150 बेडशीट* का वितरण किया गया, राजकीय प्राथमिक स्कूल बरल-II में *कंप्यूटर प्रिंटर* दिए गए, शेरगढ़ में गायों के लिए *चारों के ट्रेक्टर* डाले गए, राजकीय पशु चिकित्सालय, *बिजयनगर एवं शिखरानी* में *21 पौधे ट्री गार्ड के साथ* लगाए गए | *लॉयन देवेंद्र रांका* के सौजन्य से राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, सथाना में बच्चों को *300 पानी की बोतल* का वितरण किया गया | *लॉयन विनोद नाहर* के सौजन्य से शेरगढ़ गौशाला एवं पन्ना गुरु गौशाला में *गायों को गुड़* खिलाया गया तथा पन्ना गुरु पक्षीशाला में पक्षियों के लिए *अन्नाज दाने* दिए गए | *लॉयन मूलचंद नाबेड़ा* के सौजन्य से राजकीय प्राथमिक स्कूल सथाना बाजार बिजयनगर में बच्चों को *200 बोतल* का वितरण किया गया |
इसी क्रम में शेरगढ़ में *लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल और पशु चिकित्सा विभाग* के संयुक्त तत्वाधान में *पशु चिकित्सा एवं बाँझपन निवारण निशुल्क शिविर* का आयोजन किया गया | जिसमें डॉ भूपेंद्र चौधरी और डॉ दिनेश कुमार सुनवासिया ने टीम के साथ मिलकर पशुओं का निशुल्कं इलाज किया | पशुओं को निशुल्क दवाइयाँ दी गयी | *शिविर में 170 बाँझ पशुओं व् बीमार पशुओं का उपचार, दवा वितरण एवं 100 पशुओं में टीकाकरण* किया गया |
इन सेवा कार्यों के दौरान क्लब रॉयल के लॉयन बालमुकुंद कोगटा, ज्ञानचंद बाफना, विनोद नाहर, अनिल भंडारी, अशोक चोपड़ा, अमित लोढ़ा, ज्ञानचंद कोठारी, मूलचंद नाबेड़ा, शांतिकुमार चपलोत, देवेंद्र रांका, अमित सिसोदिया, गौतम बुरड़, कैलाश डुंगरवाल, भूपेंद्र चौधरी, अभिषेक जैन सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे|