सुरेंद्र मुनोत, ऐसोसिएट एडिटर, Key Line Times
वर्ष 2008 से अब तक 5400 से ज्यादा हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई धर्म की अनाथ कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में अपने स्वंय के खर्चे से शाही अंदाज में शादियां कराने में योगभूत डायमंड व्यवसायी पी पी सवाणी ग्रुप के श्री महेश भाई सवाणी से गत दिनों महावीर इंटरनेशनल के अंतर्गत रिजन-8 के इंटरनेशनल वाइस प्रेसिडेंट डायरेक्टर वीर श्री गणपत भंसाली व इन्टरनेशनल डायरेक्टर वीर श्री सुरेन्द्र मरोठी ने भेंट की व महावीर इंटरनेशनल की 49 वर्षीय सेवा यात्रा व आगामी वर्ष में आयोजित स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के बारे में अवगत कराया व उन्हें संगठन द्वारा प्रकाशित ‘महावीर प्रवाह’ का स्वर्ण जयंती अंक प्रदान किया गया। ये उल्लेखनीय है कि श्री सवाणी प्रति वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन कर 300 से ज्यादा गरीब व अनाथ कन्याओं का विवाह करवाते हैं। विशेष बात ये है कि प्रत्येक शादी में लगभग 4 से 5 लाख रु खर्च आता है और इन विवाह समारोहों में प्रति वर्ष करोड़ों रुपए खर्च होता है जो अकेले महेश भाई सवाणी का परिवार वहन करता है। इस सामूहिक विवाह आयोजन में जो शादियां होती है वे किसी शाही शादियों से कम नही होती, आकर्षक व विशाल तथा भव्य मंडप सजाया जाता है, अगिनित फोटोग्राफरों व वीडियोग्राफरों का काफिला रहता है। हेलीकॉप्टर से फूल तक बरसाए जाते हैं, अलग-अलग विवाह मंडपों में पंडित दूल्हे-दुल्हन को फेरे दिलवाते हैं। विशेष बात ये भी है कि ये उन कन्याओं की शादी करवाते है जिनके सिर से पिता का या माता का या दोनो का छाया हट गया हो। श्री सवाणी इन कन्याओं की शादी पर दहेज में घर-ग्रहस्थी के उपयोगार्थ फ्रिज, आलमीरा, सोफा, बेड, स्टोव, साड़ियां आदि वस्तुएं भेंट करते हैं व उनके बैंक एकाउंट में काफी रुपयों की जमा राशि भी डिपॉजिट करवाते हैं। इसके अलावा शादी पश्चात अगर पति-पत्नी में कोई विवाद हो तो सवाणी द्वारा गठित टीम उनका विवाद शांत करवाते है व उनमें सामंजस्य बिठाते हें। शादी होने के पश्चात दुल्हन जब विदा होती है तो वे श्री महेश सवाणी से अपने पिता व भाई की तरह लिपट कर रोती हैं। शादी के पश्चात लड़कियां अपने मायके की तरह श्री सवाणी से मिलने आती है व महेश भाई को देख कर उनसे लिपट जाती है व उनकी आंखों से अश्रुधारा बहने लगे जाती है। बताया जाता है कि श्री महेश सवाणी इन सामूहिक विवाह आयोजनों में सैकड़ों करोड़ रु खर्च कर चुके हैं, सम्भवत भारत मे ये ऐसे इकलौते समाज सेवी होंगे जो व्यक्तिगत रूप से इतना विशाल व करोड़ों रु खर्च कर सामूहिक विवाह का आयोजन करवाते होंगे। यही नही गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा दिलाने में श्री महेश सवाणी ने करोड़ो रूपये नियोजित कर चुके हैं। हमने श्री महेश भाई सवाणी से महावीर इंटरनेशनल के आगामी किसी कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु अनुरोध किया तो उन्होंने हमें आश्वस्त किया कि वे जरूर आएंगे।