सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
गुलाबपुरा,नगर पालिका गुलाबपुरा के चेयरमैन सुमित काल्या व अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के अर्थमंत्री राजकुमार काल्या के परिवार बसन्तीलाल मनोरमा देवी काल्या परिवार द्वारा गुलाबपुरा क्षेत्र में निवासरत समस्त परिवारों में दीपावली के पावन पर्व पर मिठाई का वितरण किया जा रहा है। इस हेतु लगभग 10000 मिठाई के पैकेट मंगा कर 5000 किलोग्राम मिठाई का वितरण किया जा रहा हैं। श्री चारभुजा नाथ मंदिर में ठाकुर जी को काल्या परिवार द्वारा मिठाई का भोग लगाकर मिठाई वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया। दीपावली के दिन 1 नवंबर को अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के अर्थमंत्री राजकुमार काल्या का जन्मदिन है। राजकुमार काल्या सदैव ही समस्त पर्व, त्यौहार और विशेष अवसर को अपने मिलने जुलने वाले और आसपास के बंधुओ के साथ मिलकर उत्सव के रूप में मनाने में विश्वास रखते हैं। नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या की इच्छा रही है कि गुलाबपुरा क्षेत्र में निवासरत समस्त परिवारों के साथ मिलकर दीपावली का उत्सव मनाया जाए और हर परिवार के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान छाए। इस अवसर पर चैयरमैन श्री काल्या ने समस्त शहर वासियों को दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के हर परिवार का दीपावली के त्यौहार पर मुंह मीठा होना चाहिए। विदित रहे कि काल्या परिवार सदैव से ही धार्मिक और सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों और अनुष्ठानों में बढ़ चढ़कर भाग लेते आया है, चाहे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के कार्य में योगदान देना हो, चाहे अपने पैतृक गांव में विद्यालय का निर्माण कराना हो, चाहे देश के विभिन्न स्थानो पर भवनो के निर्माण में सहयोग करना हो, ऐसे सभी समाजोत्थान कार्यों और जरूरतमंद परिवारों के सहयोग हेतु अग्रणी रहा है। गुलाबपुरा शहर के लगभग 10000 से अधिक परिवारों में की जाने वाली मिठाई वितरण के चारभुजा नाथ मंदिर में भोग लगाते समय वीरेंद्र सिंह संचेती, मधुसूदन पारीक, इंदरचंद चपलोत, रतन कुमार पाटनी, रामदेव खारोल, गोपाल प्रजापत, निहाल संचेती, मनोज तोषनीवाल, अविनाश मेवाड़ा, अतुल लोढ़ा, शिवप्रकाश लड्डा, बालमुकुंद मोदी, कृष्ण कुमार जी गग्गड़, सुनील तोषनीवाल, शिवकुमार कास्ट, नन्दलाल काबरा, महावीर जी सारडा, सुभाष जोशी, रंगलाल जाट, विकास आचार्य, मांगीलाल शेट्टी, नवीन गगड़, बंटी चंदवानी,कमला राठी, सरोज गग्गड़, गायत्री गग्गड़, सुमन डाड, निशा हरकुट, वंदना लड़ा, सुमन तोषनीवाल व अन्य गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे।