सतीशचंद लुणावत,राष्ट्रीय संवाददाता, Key Line Times
विजयनगर,अणुव्रत समिति एवं संभाग संयोजक श्रीमति ललिता तलेसरा ने बताया कि 27 अक्टूबर,2024 को आयोजित राज्य स्तर की श्रेष्ठ व्यक्तित्व से राष्ट्र निर्माण विषय पर गायन, निबंध, भाषण, चित्रकला और कविता की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सुश्री सुमन रैगर ने भाषण प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एसीसी नॉर्थ जोन प्रभारी दिलीप तलेसरा ने जानकारी दी कि सुमन रैगर राष्ट्रीय स्तर पर तेरापंथ के आचार्य महाश्रमण जी के सानिध्य मे ,( सूरत )5 नवम्बर, 2024 को सीनियर लेवल पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाषण प्रतियोगिता में भाग लेगी।