बिजयनगर, डॉक्टर नरेंद्र कुमार द्वारा पुलिस मित्र सुरेंद्र सिंह भाटी को अस्पताल में सांप की जानकारी दी, जिस पर बिना समय गंवाए अस्पताल में पहुंचकर पता किया तो वहां लगभग पांच फीट लंबा चेकर्ड किल्डबेक सर्प दिखाई दिया, जिसका बड़े ही सहज भाव से रेस्क्यू किया डॉक्टर साहब व स्टाफ वहां उपस्थित आमजनों को सर्प शिक्षा अभियान के तहत सर्प की प्रजातियां व मानव प्राणी व जीव प्राणी दोनों में समतुल्यता बनी रहे, सर्प प्रजाति पर्यावरण के लिए बेहद लाभप्रद है। इस मारे नहीं इसे भी जीने का अधिकार दें।सर्प को सुरक्षित स्थान पर रीलिज किया।