बिजयनगर,होटल संचेती पैलेस मिल चौक में श्री वर्धमान सेवा संस्थान बिजयनगर एवं कृष्ण गोपालआयुर्वेदिक,औषधालय धर्मार्थ ट्रस्ट कालेड़ा कृष्ण गोपाल के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित हुआ। जिसमें रोगियों को वैद्य अशोक कुमार शर्मा ने परामर्श देकर उपचार किया तथा उप वैद्य लक्ष्मी नारायण सोनी तथा परिचारक सत्यनारायण भील ने औषधीया तैयार करके निःशुल्क वितरित की। इस शिविर में 102 रोगी लाभान्वित हुए। श्री वर्धमान सेवा संस्थान के पदाधिकारी अनिल संचेती,घेवरचंद धम्मानी,वृद्धि चंद पीपाड़ा नोरत भंडारी मुकेश बिलवाड़ीया,ताराचंद लुणावत,बिरदीचंद पीपाडा़ दिलीप तलेसरा वृद्धि चंद पीपाड़ा,ज्ञानचंद बडौ़ला, राकेश चोपड़ा,प्रिंस सुराणा,पंकज चोपड़ा उमराव बीरानी ,राजेंद्र भण्डारी आदि सदस्यों ने सेवाएं प्रदान की। शिविर में आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार करके सैकड़ो लोगों को पिलाया गया। शिविर स्थल अनिल जैन द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाने पर सदस्यो आभार ज्ञापित किया।