अजमेर,11 राज बटालियन अजमेर के नायब सूबेदार किशोर सिंह, करण कुटुम और सी एच एम रतीराम के कुशल नेतृत्व और प्राचार्या डॉ दुर्गा मेवाड़ा के दिशा-निर्देशन में श्री प्राज्ञ महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) भर्ती का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महाविद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नायब सूबेदार किशोर सिंह और उनकी टीम ने युवाओं को एनसीसी में शामिल होने के महत्व और इसके जरिए राष्ट्रसेवा के अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति की भावना विकसित करता है।
भर्ती प्रक्रिया के दौरान शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन, और साक्षात्कार का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ दुर्गा मेवाड़ा ने विशेष रूप से छात्रों को एनसीसी में शामिल होकर एक अनुशासित और सफल नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी से जुड़कर छात्र न केवल शारीरिक रूप से सशक्त बनते हैं, बल्कि मानसिक और नैतिक रूप से भी मजबूती प्राप्त करते हैं।
भर्ती के सफल आयोजन के लिए एएनओ लेफ्टिनेंट गोपाल लाल धेडू ने महाविद्यालय प्रशासन और एनसीसी बटालियन की सराहना करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।