बिजयनगर,प्रसिद्ध कालेड़ा कृष्णगोपाल आयुर्वैदिक धार्मिक ट्रस्ट ,कालेड़ा के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा प्राय सभी प्रकार के रोगों के रोगियों का निशुल्क परामर्श तथा इलाज एवं वहा की निर्मित औषधीया रोगियों को शिविर में निशुल्क दी जाएगी। दिनांक 15 अक्टूबर 24 मंगलवार को श्री वर्धमान सेवा संस्थान विजयनगर द्वारा आयोजित शिविर जो की प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होटल संचेती पैलेस विजयनगर में लगाया जा रहा है। वायरल व मौसमी बीमारियों से बचाव तथा रोग प्रतिरोधात्मक शक्तिवर्धक ताजा तैयार किया हुआ आयुर्वेदिक काढ़ा शिविर में पिलाया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति लाभ उठावे उपरोक्त जानकारी मुकेश बिलवाडीया ने दी।