बिजयनगर,भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा बिजयनगर एवं पारस यूरोलोजी एण्ड मल्टीस्पेसलिटी हॉस्पिटल अजमेर द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ राजकुमार जैन खासगीवाला – वरिष्ठ यूरोलोजिस्ट,डॉ अभिषेक सक्सेना – अस्थि रोग एवं अर्थरोरकोपी विशेषज्ञ,डॉ मनीष शर्मा -जनरल फिजिशियन,डॉ मयूर कुमार गोयल -बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ ने सेवाए दी। शिविर का आयोजन वैष्णव भवन विजयनगर में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती एवम् स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जलन कर वंदे मातरम गायन के साथ किया गया । कार्यक्रम में परिषद् परिवार से शिविर प्रभारी रमेश चन्द्र शर्मा व महावीर जाँगीड,शाखा प्रभारी के डी मिश्रा, प्रांतीय संरक्षक रतन लाल नाहर, जिला सचिव जितेंद्र पीपाड़ा , शाखा अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी , सचिव बृजेश बाल्दी, वित्त सचिव विमल भंसाली , ज्ञान चन्द नाहर,, डी सी जैन , एस एस चौधरी,बाल मुकन्द जागेटिया,लक्ष्मण लाल शर्मा , ओम प्रकाश नागौरी,चन्द्र प्रकाश चंचलानी,सिद्धार्थ बोरदिया,धनराज पंडवार ,चैनराज खटोड,श्याम लाल शर्मा अन्य सदस्य उपस्थित थे। शिविर में 71 रोंगियों को निःशुल्क परामर्श दिया गया । साथ ही 71 रोगियों का ब्लड प्रेशर एवं शुगर कि जाँच निः शुल्क की गई।