NIRMAL JAIN/KEY LINE TIMES BALESAR
बालेसर श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन श्री संघ एवं श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के बैनर तले समता युवा संघ बालेसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
आचार्य श्री नानेश के 25वें स्मृति दिवस एवं आचार्य रामेश के पदारोहण दिवस के मौके पर समता भवन में आयोजित शिविर में कुल 105 लोगों ने रक्तदान किया।
इस दौरान रक्तदाताओं का आयोजन समिति की ओर से अभिनंदन किया गया।
इस कार्यक्रम में समता युवा संघ के अध्यक्ष राकेश सांखला ,मंत्री हरीश सांखला, एवम पारसमल सांखला, प्रकाशचंद सांखला,शेखर जैन,मुकेश सांखला, दिलीप ,धर्मेश,जयेश ,हितेश ,कमलेश , सुनिल ,ज्ञानेश अरुण आदि मौजूद थे।