बिजयनगर,नगर पालिका बिजयनगर द्वारा मनाए जा रहे तीन दिवसीय दशहरा महोत्सव का अंतिम दिन विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत के हाथो रावण दहन के साथ हुआ संपन्न । दशहरा महोत्सव पर्व के उपलक्ष्य मे इंदिरा मंच मैदान पर विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत पालिकाध्यक्ष अनीता इंद्रजीत मेवाड़ा पालिका अधिकाशी अधिकारी प्रताप सिंह बाड़ी माता धाम से कृष्णा टांक व पार्षदो के साथ रावण दहन से पूर्व विधि विधान से पूजा अर्चना कर भव्य समारोह की शुरुआत की। पालिका ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए करोड़ो रुपये खर्च किए। दशहरा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित रहे। विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत द्वारा इलेक्ट्रीक बटन दबाकर सर्वप्रथम मेघनाथ के पुतले को आग लगाई गई उसके पश्चात कुंभकरण के पुतलेणण को आग लगाई गई व अंत मे अहंकार के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया गया। विधायक कानावत ने इसे बुराई पर अच्छाई की जीत बताया है और कहा कि इंसान के अंदर उपस्थित अंहकार के रावण भी हमें दहन करना चाहिए। अंतिम दिन आयोजित इस कार्यक्रम में भव्य आतिशबाजी की गई व कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक झांकियां की जीवंत प्रस्तुतियाँ मंच पर दी गई जो कि उपस्थित लोगों ने तीन दिवसीय आयोजित भव्य दशहरा महोत्सव कार्यक्रम का खूब उठाया आनंद । तीन दिवसीय दशहरा महोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की शुरुआत की। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में पुष्कर के प्रसिद्ध नाथूराम सोलंकी व देश विदेश के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां मंच पर दी। मंच के मां दुर्गा का दरबार लगाया गया। जिसकी कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा पूजा अर्चना की जाती थी। कार्यक्रम के दूसरे दिन गरबा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गरबा महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर की। गरबा कार्यक्रम में अपार संख्या में मातृ शक्ति की उपस्थिति रही। कार्यक्रम मे मातृ शक्ति ने प्रसिद्ध लोक गायिका कलाकार आशा वैष्णव व इण्डियन आइडल फेम सवाई भाट के गीतों पर गरबा नृत्य का लुफ्त उठाया । बिजयनगर किन्नर समाज गादीपति सुमन बुआ जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रही सुमन बुआजी ने प्रस्तुति देने वाले कलाकारों विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत पालिका अध्यक्ष अनिता इंद्रजीत मेवाड़ा व अन्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जॉन अजमेरी द्वारा बाबा शाम के भजनों की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। पालिका द्वारा की गई व्यवस्थाओं के लिए विजयनगर की जनता ने आभार व्यक्त किया। लोगों में चर्चा रही कि इस तरह के सफल कार्यक्रम हर वर्ष होने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को हिन्दू धर्म में कही जाने वाली पौराणिक कथाओं के बारे मे ओर अधिक जानकारी मिल सके। इस कार्यक्रम में दीपेन्द्र सिंह शेखावत विजयनगर मंडल अध्यक्ष अनिल बोहरा पालिका उपाध्यक्ष प्रीतम बड़ोला आशीष सांड विक्रम सिंह मनोहर कोगटा महेश जैन हेमलता नीलेश मेहता अमित मोदी भरत शर्मा मनीष वैष्णव शिवराज वैष्णव मोहित गोखरू कालू जाजू मधु जाजू राजकुमार आसवानी अमित जोशी इरफान मोहम्मद शिवराज ओझा इति श्री सक्सेना कुलदीप शर्मा रघुवीर हरिराम रोहित आरजिया पिंटू गोयर प्रहलाद बोहित आदि के अलावा भी पालिका कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।