बिजयनगर ,आशीष सांड भाजपा अजमेर देहात जिला कोषाध्यक्ष,सविता सांड ,भावना सांड द्वारा आज नवरात्री के अन्तिम दिन कन्या पूजा कि गई। इस मौके पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड द्वारा बताया गया कि कन्या पूजन व कन्या भोज व कुमारी पूजा एक हिन्दू पवित्र अनुष्ठान है, जिसे नवरात्रि पर्व के आठवें और नौवें दिन किया जाता है। इसमें मुख्य रूप से नौ बाल कन्याओं की पूजा की जाती है, जो देवी दुर्गा के नौ रूपों का प्रतिनिधित्व करती हैं। सनातन हिंदू के अनुसार, इन कन्याओं को सृजन की प्राकृतिक शक्ति की अभिव्यक्ति माना जाता है। आशीष सांड द्वारा कन्याओं के पैर पानी से धोएं,तिलक लगाया व पूजा की गई।