जोधपुर के सोइंतरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सियागो मे मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह…. मदा राम,जिला संवाददाता जोधपुर, Key Line Times सोइंतरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सियागो की ढाणी में 78 में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में एसएमसी अध्यक्ष मानाराम की अध्यक्षता में ध्वजारहण किया गया इस मौके पर अध्यापक पारसराम ताराराम व ग्रामीण लालू राम राजूराम उदाराम हनुमानराम हुकमाराम बाबूराम वार्ड पंच मदन सतपाल ( अजय इंडियन एयरफोर्स ) आदि मौजूद रहे