तुलसी वैलफेयर सोसायटी द्वारा अनाथ आश्रम में किया गया सेवा कार्य….विकास दुग्गड़, रिपोर्टर आल इंडिया, Key Line Times तुलसी वेलफेयर सोसायटी * द्वारा सेवा के क्षेत्र में दिनांक 11/08/2024, रविवार को सुबह 12.30 बजें से बदामी देवी शिशु कल्याण केंद्र में अनाथ बच्चों के लिए भोजन वितरण किया गया । सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र का जाप किया गया आश्रम के मैनेजर लछमण सिंह ‘को अणुव्रत आचार सहिता भैट कि ग’ई मनोज सिघी ने जैन धर्म कि जानकारि दी आचार्य महाश्रमण जी अंहिसा यात्राा के दौरान बाते लौगौ को बता रहे ह सदभावना नेतीकता नशामुकती का संदेश जन जन को दे रहे हॅ सभी साथियों ने उत्साह पूर्वक सेवा कार्य में सहयोग किया । अनाथ आश्रम में लगभग ’35 बच्चें हैं सभी को भोजन कराया गया तत्पश्चात कापी पेन रबर सोपनर कपङा दिया गया अणुव्रत आचार सहित सभी बच्चेॅ को दीया गया तुलसी वेलफेयर सोसाईटी के साथियों के साथ उपस्थित होकर सेवा का लाभ लिया कार्यो की प्रशंसा करते हुए आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया तदर्थ आभार । मनोज सिंघी, राकेश धारीवाल रंजीत लूनिया प्रियंका जैन केतन लूनिया ,मुदित सिंघी ने सहभागिता दर्ज कराई । इस सेवा कार्य को करने जिन उदार मानो ने सहयोग किय में उनके प्रति आभार व्यक्त करता हुँ।