उप दंडक श्री विजयभाई पटेल के नेतृत्व में सुबीर में निकाली गई “तिरंगा यात्रा”…राजेश भाई एल पवार,राज्य संवाददाता गुजरात,Key Line Times तिरंगा हुआ सुबीर गांव यात्रा ने प्रमुख मार्गों पर जन जागरूकता जागृत की गुजरात राज्य अहवा : डांग जिले के सुबीर में विधान सभा के उप मुख्य आरक्षी श्री विजय भाई पटेल की अध्यक्षता में “तिरंगा यात्रा” निकाली गई। जुलूस हाथ में तिरंगा झंडा लेकर राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुबीर से बिरसा मुंडा सर्किल पहुंचा। अधिकारी, पदाधिकारी और छात्र-छात्राएं जनजागरूकता के लिए तिरंगे झंडे के साथ मुख्य मार्गों पर निकले। गौरतलब है कि 8 से 12 अगस्त तक राज्य भर में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमें ट्राइकलर सेल्फी, ट्राइकलर ओथ, ट्राइकलर कैनवस, ट्राइकलर ट्रिब्यूट, ट्राइकलर मेला और ट्राइकलर रन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस बैंड सुरावली के साथ सुबीर की तिरंगा यात्रा में उप दंडकश्री, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मलाबेन गाइन, राज्य जनजाति मोर्चा मंत्री श्री सुभाषभाई गाइन, कलेक्टर श्री बी.बी. चौधरी, दक्षिण डांग वन प्रभाग के उप वन संरक्षक श्री रवि प्रसाद, डिप्टी शामिल थे। वन संरक्षक उत्तर श्री दिनेश रबारी सहित अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जिग्नेश त्रिवेदी, भाजपा अध्यक्ष श्री किशोरभाई गावित सहित पदाधिकारी, ग्रामीण, 500 से अधिक स्कूली छात्र शामिल हुए। रिपोर्ट राजेसभाई एल पवार