*महावीर इंटरनेशनल वी आई पी अंचल कोलकाता का शपथ ग्रहण समारोह*
आज 28 जुलाई 2024 ,रविवार,स्वर्ण लक्ष्मी बॉंक्वेट में महावीर इंटरनैशनल,वी आई पी अंचल,कोलकाता का शपथग्रहण समारोह आयोजीत हुआ ।
महावीर इंटरनैशनल के इंटरनैशनल प्रेजिडेंट वीर अनिल जी जैन CA ने नव गठित केन्द्र के पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथग्रहण करवायी । इंटरनैशनल प्रेजिडेंट वीर अनिल जी जैन CA ने महावीर इंटरनैशनल के उद्देश्यों ,सेवा और प्यार के बारे में विस्तृत जानकारी करवायी । 7 जुलाई 2024 को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ जी कोवीन्द के सानिध्य में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन हूआ । श्री रामनाथ जी कोवीन्द ने महावीर इंटरनैशनल के उद्देश्यों की भूरी भरी प्रशंसा की!
वीर अनिल जी जैन CA ने बताया कि स्वर्ण जयंती काल में,महावीर इंटरनैशनल,वी आई पी अंचल,कोलकाता प्रथम केन्द्र है ।
वीर अनूप जैन को,अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा चार्टर प्रदान किया गया । सभी सदस्यों को महावीर इंटरनैशनल की पिन प्रदान की गई!
महावीर इंटरनैशनल के पदाधिकारियों रूप में,इंटरनैशनल प्रेजिडेंट के साथ इंटरनैशनल कोषाध्यक्ष वीर सुधीर जैन , इंटरनैशनल डाइरेक्टर वीर सुरेन्द्र मरोठी , RC रमेश बेद , ZC ओम प्रकाश अगरवाल मंच पर आसीन थे ।
अतिथि के रूप में डॉ . अमित चोरडिया,सिनियर कंसलटेंट सर्जिकल ओन्कोळोगीसथ एंड रोबोटिक सर्जन व डॉ मेघा जैन प्रोफ़ेसर एंड हेड,डिपार्ट्मेंट ऑफ ओर्ठोदोन्तीक्स,मंच पर विराजमान थे ।
श्री अनूप जैन,चेयरमैन,महावीर इंटरनैशनल वी आई पी अंचल,कोलकाता ने सेवा परमो धर्म को शिरोधार्य करते हुए सेवा कार्यों में संगठन का योगदान महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा ।
सेक्रेटरी वीर संजय अग्रवाल ने सेवा कार्यों में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे, वादा किया ।
वीरा नीलु मेहरा की प्रार्थना व गणेश वंदना से समारोह का शुभारंभ हुवा ,मीठी आवाज़ में भजन भी गाया ।
मंच का संचालन वीरा इंदु सादानी व वीरा सुचीता खन्देल्वाल ने किया। अंत में
वोट ऑफ थैंक्स वीर रतन जैन फलोदिया ने गठन से लेकर आज तक के आयोजन में सहयोगी रहे सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया व सभी से भविष्य में सहयोग की अपील की ।