सुरेंंद्र मुनोत ऐसोसिएट एडिटर, Key Line Times…श्रद्धा की प्रतिमूर्ति श्राविका श्रीमती किरण देवी पुगलिया, उम्र 90 वर्ष, (धर्मपत्नी श्रद्धानिष्ट श्रावक स्व. धर्म चन्द्र जी पुगलिया – मातुश्री श्री भीकम चंद पुगलिया) – श्रीडूंगरगढ़ निवासी साउथ कोलकाता प्रवासी का चौविहार संथारा आज शनिवार दिनांक 03/01/2026 को दोपहर 12:45 बजे संपन्न हो गया है। ज्ञातव्य है कि दिनांक 1 जनवरी को पारिवारिक जनों की उपस्थिति एवं सहमति से उन्हें विधि पूर्वक तिविहार संथारा का प्रत्याख्यान करवाया।